Date: 07/12/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ऑटो–पिकअप की जोरदार टक्कर, महिला की दर्दनाक मौ-त

12/5/2025 11:34:33 AM IST

35
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : जिले में सड़क हादसे में बिहार के नवादा जिले की रहने वाली प्रमिला देवी, उम्र 46 वर्ष की दुखद मौत हो गई। घटना कोलाकुसमा के पास सुबह की है। जानकारी के अनुसार प्रमिला देवी अपने पति साजन कुमार सिंह और पोते के साथ धनबाद के भुइफोड़ मंदिर के पास से ऑटो लेकर स्टेशन के लिए निकली थीं, ताकि वे सुबह की ट्रेन पकड़कर अपने घर नवादा लौट सकें। तीनों लोग दो दिन पहले अपनी बेटी से मिलने धनबाद आए थे और वे वापसी जा रहे थे। इसी दौरान कोलाकुसमा के समीप पिकअप वैन और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पलट गया, और जिस तरफ प्रमिला देवी बैठी थीं, उसी तरफ ऑटो का पूरा भार गिर गया। इससे उनके चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आईं। ऑटो में लगभग 5 से 6 लोग सवार थे,जिनमें अधिकांश को हल्की चोटें आईं, लेकिन प्रमिला देवी की स्थिति बेहद गंभीर हो गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। प्रमिला देवी को आनन-फानन में एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) धनबाद लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के दामाद अरुण कुमार ने बताया कि उनकी सास-ससुर अपने पोते के साथ दो दिन पहले धनबाद आए थे और आज वापस घर लौटने ही वाले थे, लेकिन अचानक हुए हादसे ने सब कुछ बदल दिया। इधर महिला के घर नवादा में सूचना देते ही परिवार के सदस्य सदमे में हैं और धनबाद आने के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क