Date: 07/12/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

16  फुटपाथ दुकानदारों पर सदर सीओ की गुंडागर्दी और गाली-गलौज

12/5/2025 11:34:33 AM IST

133
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : शहर के धैया रानी बांध स्थित सरकारी जमीन पर नगर निगम द्वारा बसाये गये 16 फुटपाथ दुकानदारो पर धनबाद सीओ राम प्रवेश कुमार ने आज जबरण मारपीट कर अपनी दबंगई दिखाई, बिना किसी नोटिस दिऐ अचानक से सीओ साहब धैया पहुंचे और दुकानदार के साथ गाली-गलौज करते हुए जगह खाली करने की बात कही, दुकानदारों ने जब वहा पर नगर निगम की अनुमति पर दुकान लगाने की बात कही तो सीओ साहब ने आव देखा न ताव दुकानदार के साथ गाली गलौज करते हुए खुद ही दुकानदार पर हाथ उठा दिए। इसके बाद दुकानदार काफी शालीनता से अपनी न्याय की मांग को लेकर आक्रोश हो गए। जिससे वहां के दुकानदारो में काफी नाराजगी जताते हुए उपायुक्त और एसएसपी से मिलकर शिकायत करने की बात कही। वही दुकानदारों की माने तो उक्त जमीन सरकारी है और निगम ने खुद साफ सफाई करवा कर उन्हे दुकान लगाने की इजाजद दी थी उसके बाबजुद सीओ साहब ने यहाँ आकर अधिकारी बर्ताव न करके बल्कि गुण्डा-गर्दी की तरह जबरन व्यवहार किया है ऐसा लगता है की सीओ साहब अधिकारी कम और गुंडा ज्यादती ज्यादा करते है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क