Date: 06/12/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ईस्टर्न रेलवे के जीएम पहुंचे कारखाने, अब ट्रेनों की बढ़ेगी संख्या 
 

12/6/2025 12:52:32 PM IST

16
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger :मुंगेर ईस्टर्न रेलवे के जीएम मिलिंद देउस्कर अपने अधिकारियों के साथ दो दिवसीय यात्रा को लेकर जमालपुर पहुंचे । जहां वे जमालपुर कारखाना के विकास सहित,यात्री सुविधा और ट्रेनों की संख्या बढ़ाने को लेकर कई जगहों का करेगें निरीक्षण। उन्होंने ने कहा जमालपुर भागलपुर में स्थापित होगा कोचिंग डिपो ,तो रेल लाइनों को तिहरी कारण और चतुर्थ करण पे हो रही बात । तो जमालपुर रेल कारखाना में 140 करोड़ के कई योजनाओं का टेंडर हुआ साथ ही अब ईस्टर्न रेलवे के सारे बोगियों का यहां होगा। अपने दो दिवसीय दौरे को लेकर ईस्टर्न रेलवे की जीएम मिलिंद देउस्कर विशेष ट्रेन से अपने अधिकारियों के साथ पहुंचे जमालपुर स्टेशन जहां वे दो दिनों तक जमालपुर रेल कारखान के विकास के लिय किए जा रहे कार्यों सहित, डीजल शेड, यार्ड, रेल स्टेशन पे यारी सुविधा, सहित जमालपुर रेल कॉलोनी का करेगें स्थलीय निरीक्षण, उसके साथ, डीआरएम, डीसीएम, सुरक्षा आयुक्त,सी डब्लु एम,एसएस सहित कई अधिकारी है मौजूद, उनके सुरक्षा को ले भारी संख्या में आरपीएफ की भी की गई है तैनाती। जमालपुर स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान कई मुद्दों पर अधिकारियों को कई निर्देश दिए तो कई सामाजिक संगठनों से मुलाकात कर उनके मुद्दों को भी सुना । मीडिया को दिया अपने बयान में उन्होंने कहा कि जमालपुर का भविष्य काफी उज्ज्वल है । जमालपुर रेल कारखाना के विकास और वर्क लोड बढ़ाने के कई उपाय किए जा रहे है । रेल मंत्री अश्वनी वैभव के द्वारा यहां 140 करोड़ का योजना का आधारशिला रखा गया था जिसका अब टेंडर हो गया है कुछ ही दिनों में अब कार्य भी शुरू हो जाएगा , साथ ही बताया कि जमालपुर रेल कारखाना एक महत्वपूर्ण और पुराना कारखाना है यहां पीओएच हो रहा है , जमालपुर जैक बनाता है । 140 तन का क्रेन बताना है , अब ईस्टर्न रेलवे का सारा वैगन का कार्य अब  जमालपुर में ही होना है और  इसीआर का कई वैगन पीओएच के लिय यहां आता ही है । रेलवे वैक्सेंसी भी निकाल रही है , जल्दी ही कारखानों के लिय भी वैक्सेंसी निकलेगी । रेलवे जमालपुर में काफी अधिक खर्चा कर रही है । साथ ही एक बड़ा घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि जमालपुर भागलपुर के बीच एक कोचिंग डिपो बनाया जाएगा उसके बाद कई नए ट्रेनों को यहां से खोला जा सकेगा। जमालपुर भागलपुर रेलवे के तिहरी करण के लिय कार्य चल रहा है तो बड़हड़वा से लेकर भागलपुर तक फोर्थ लाइन के लिय डीपीआर भेज दिया गया है । लाइन बढ़ेगी तो ट्रेनों की संख्या में भी इजाफा होगा । वहीं जीएम को अपने मांगों का ज्ञापन देने के बाद रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा के लोगों ने बताया कि उन्होंने हर बार की तरह इस बार भी जीएम को अपने मांगों और जमालपुर रेल कारखाना को निर्माण कारखाना बनाने की मांग की है । साथ ही दो नए भी रखे है जिसमें जमालपुर को पूर्व मध्य रेलवे में शामिल किया जाए और रेल कर्मियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाय । साथ ही बताया कि जीएम ने कहा कि वे रेल कारखान को वैगन के कार्यभार सौंपेगे और यहां कोचिंग डिपो बनाएगें जिससे थोड़ी उम्मीद जागी है कि आने वाले समय में जमालपुर का सर्वांगीण विकास होगा ।
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट