Date: 07/12/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस अधीक्षक संग अभियोजक की बैठक रही खास 

12/6/2025 5:15:52 PM IST

28
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aara : पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने अपने कार्यालय में अपनी अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय समन्वय बैठक आयोजित की। इस महत्वपूर्ण बैठक में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर (लोक अभियोजक) ने विशेष रूप से भाग लिया। इस ​बैठक का मुख्य उद्देश्य अदालती मामलों में पुलिस और अभियोजन पक्ष के बीच तालमेल को मजबूत करना और लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण की रणनीति बनाना था। एसपी राज ने निर्देश दिया कि गंभीर अपराधों में दोषसिद्धि की दर बढ़ाने के लिए साक्ष्य संकलन में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। यह समन्वय नागरिकों को समय पर न्याय दिलाने और अपराधियों को सजा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सशक्त पहल है।
 
कोयलांचल लाइव के लिए आरा से आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट