Date: 08/12/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

IndiGo की 650 फ्लाइट कैंसिल,ऑपरेशन ठीक करने के लिए बड़े बदलाव

12/7/2025 2:33:09 PM IST

26
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
इंडिगो संकट के बीच कंपनी की ओर से बयान जारी किया गया है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है किहम ऑपरेशन ठीक करने के लिए बड़े बदलाव कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज (7 दिसंबर) इंडिगो के 1650 से ज्यादा फ्लाइट उड़ने की उम्मीद, कल लगभग 1500 फ्लाइट चली थीं. उन्होंने बताया कि ऑन -टाइम परफॉरमेंस आज 30% से बढ़कर 75% हो गई है. आज कम उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और जो रद्द हुईं, उनकी जानकारी यात्रियों को पहले से दी गई. रिफंड और लगेज से जुड़े काम तेजी से किए जा रहे हैं, चाहे बुकिंग डायरेक्ट हो या किसी एजेंसी से, दोनों स्थिति में तेजी से काम हो रहा है। 
 
एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों से कहा गया कि एयरपोर्ट जाने से पहले फ्लाइट स्टेटस चेक करें. कंपनी का कहना है कि 10 दिसंबर तक नेटवर्क स्थिर होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि पहले 10-15 दिसंबर बताया गया था. इंडिगो ने यात्रियों से हुई परेशानी के लिए माफी मांगी और कहा कि सभी टीमें तेजी से स्थिति सामान्य करने में लगी हैं. अलग-अलग एयरपोर्ट्स पर कुल मिलाकर आज भी इंडिगो की 650 फ्लाइट्स कैंसिल रही। 
 
जारी किया कारण बताओ नोटिस
DGCA (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन) ने इंडिगो एयरलाइन के अकाउंटेबल मैनेजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. डीजीसीए ने कहा है कि आपको यह नोटिस मिलने के 24 घंटे के अंदर कारण बताने का निर्देश दिया जाता है कि उल्लंघन के लिए एयरक्राफ्ट रूल्स और सिविल एविएशन ज़रूरतों के संबंधित नियमों के तहत आपके खिलाफ उचित कार्रवाई क्यों न शुरू की जाए. नोटिस में कहा गया कि तय समय में अपना जवाब न देने पर मामले पर एकतरफ़ा फैसला लिया जाएगा.
 
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप बनाने का लिया फैसला
इंडिगो के स्पोक्सपर्सन का कहना है, इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (इंडिगो) के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की मीटिंग पहले ही दिन हुई, जब फ़्लाइट्स कैंसल होने और देर से चलने की समस्या सामने आई. मेंबर्स को मैनेजमेंट से इस संकट के नेचर और हद के बारे में डिटेल में जानकारी मिली. इस मीटिंग के बाद सिर्फ़ बोर्ड मेंबर्स के लिए एक सेशन हुआ, जिसमें एक क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (CMG) बनाने का फैसला किया गया. इसमें चेयरमैन विक्रम सिंह मेहता, बोर्ड डायरेक्टर्स ग्रेग सारेत्स्की, माइक व्हिटेकर और अमिताभ कांत और CEO पीटर एल्बर्स शामिल हैं। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क