Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शराबबंदी पर मांझी की सरकार को नसीहत,गरीबों की गिरफ्तारी पर उठाए सवाल

12/9/2025 12:15:45 PM IST

36
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gaya Ji :  केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शराबबंदी पर अपनी ही सरकार को सीधे शब्दों में नसीहत दी है। कहा कि नीतीश कुमार का शराबबंदी कानून बिल्कुल सही है। इससे घर में झगड़े कम हुए, घरेलू हिंसा खत्म हुई। शराब पीने वाला अपना मानसिक संतुलन खो देता है, ये सबने देखा है। लेकिन कुछ बातें ऐसी हो जाती हैं कि  हमें बोलना जरूरी हो जाता है। मांझी ने पुराने दिनों की याद दिलाते हुए कहा कि जब नीतीश कुमात ने तीसरी समीक्षा की थी, वह मेरे कहने पर हुई थी। उसमें साफ कहा गया था। तस्कर और धंधेबाज को पकड़ो। मजदूर को नहीं। जो थकान मिटाने के लिए या कोई दवा के नाम पर थोड़ा सा लेकर जा रहा है। लेकिन आज उल्टा हो रहा है। उन्होंने कहा कि पता नहीं वर्तमान प्रशासन को सरकार से चिढ़ है, या जनता से चिढ़ है। गरीब को पकड़-पकड़कर जेल भेज रहे हैं। उन्होंने आंकडों के  हवाला देते हुए कहा कि राज्य में शराबबंदी से जुड़े 6 लाख केस हैं, जिनमें से 4 लाख ऐसे लोग हैं जो आदतन नहीं हैं। मतलब पहली बार में पकड़े गए, या मामूली मामला था। ये सभी गरीब हैं। गरीब तबके को जेल भेजना गलत है। मांझी ने इस मौके पर से तस्करों का चुनावी कनेक्शन भी खोला बातचीत के दौरान मांझी ने एक और बड़ा खुलासा किया। कहा कि हम देख रहे हैं कि शराब के तस्कर व धंधेबाज बड़े-बड़े चुनाव लड़ रहे हैं। 5 से 10 करोड़ खर्च कर चुनाव जीत रहे हैं। मैं ऐसे कुछ लोगों को जानता भी हूं। उन्होंने दावा किया कि पहाड़ों, नदी किनारे, जंगल और खेतों में हजारों लीटर शराब रोज तैयार हो रही है। पर कार्रवाई नहीं हो रही। उन्हें नहीं पकड़ा जा रहा है। यह सब अफसरों और विभागीय कर्मियों की मिलीभगत है। सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यह कार्रवाई नीतीश कुमार करने नहीं आएंगे। अफसरों को ही करना है। काम मे पारदर्शिता होंनी चाहिए।
 
गया जी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट