Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस अधीक्षक ने परेड और प्रशिक्षण का  किया निरीक्षण

12/9/2025 12:15:45 PM IST

28
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aara : भोजपुर जिले के ​पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने  मंगलवार को नवीन पुलिस केन्द्र भोजपुर (आरा) में आयोजित जनरल परेड एवं बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र का भौतिक निरीक्षण किया गया,​इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राज ने परेड की सलामी ली तथा परेड में सम्मिलित पुलिसकर्मियों के पहनावे, अनुशासन, फिजिकल फिटनेस एवं परेड कौशल का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में प्रशिक्षणरत सिपाहियों के पी.टी. एवं परेड प्रदर्शन का अवलोकन कर पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रशिक्षु सिपाहियों की निष्ठा एवं समर्पण की सराहना की । साथ ही परेड के दौरान प्राप्त त्रुटियों के सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट