Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सर्दियों के चलते मंदिरों में भगवान को गर्म कपड़े, विशेष भोग सहित किया श्रृंगार 

12/9/2025 12:15:45 PM IST

32
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger :बिहार के मुंगेर में सर्दी बढ़ने के साथ ही मंदिरों में भगवान की सेवा व श्रृंगार में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। भक्तों और पुजारियों ने ठंड से बचाव के लिए अब भगवान को ऊनी कपड़े, रजाइयां यहां तक कि हीटर उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। पुजारियों का कहना है कि जैसे इंसान को मौसम के अनुसार देखभाल की ज़रूरत होती है, उसी प्रकार भगवान की मूर्तियों को भी गर्माहट और आराम देना आवश्यक है। सर्दियों का विशेष श्रृंगार और सेवा ।मूर्तियों को गर्म कपड़े और मोटे वस्त्र पहनाए जा रहे हैं । कई मंदिरों में हीटर और कंबल की व्यवस्था । भोग में भी सर्दी के अनुरूप बदलाव । घरों में भी भक्त लड्डू गोपाल सहित अन्य देवताओं को गर्म कपड़े पहना रहे हैं । कोतवाली थाना स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के महंत रमाकांत झा ने बताया कि मौसम भगवान का ही बनाया हुआ है, और जब मौसम बदलता है, तो भगवान को भी आराम और गर्माहट देना भक्तों का कर्तव्य बन जाता है।उन्होंने कहा कि हनुमान जी के लिए गर्म वस्त्रों के साथ हीटर की व्यवस्था भी की गई है, और भोग अब सर्दियों के अनुसार बदला गया है।इसके अलावा भी मुंगेर के बड़ा महावीर स्थान, मुंगेर जमालपुर स्थित हनुमान मंदिर इन सभी जगहों पर भक्त अपनी आस्था के अनुसार भगवान का सर्दी वाला श्रृंगार कर रहे हैं। भक्तों का कहना है कि भगवान को मौसम के अनुरूप सेवा देना भक्ति और प्रेम का प्रतीक है, और इसी भावना से मंदिरों में यह विशेष तैयारी की जा रही है।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट