Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

साइबर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

12/9/2025 6:18:34 PM IST

30
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad: जिले में लागत कर हो रही साइबर अपराध की घटना पर अंकुश लगाने को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम के द्वारा साइबर  पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को रंगे हाथों दबोच पकड़े गए तीनों अपराधियों के द्वारा शहरी क्षेत्र में किराए के मकान पर रहकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम दिया जाता था उनके पास से पुलिस ने 8 मोबाइल फोन 6 सिम कार्ड और दो बाइक भी जप्त किया ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने देश वार्ता कर जानकारी देते हुए बदला है कि टुण्डी थाना क्षेत्र के रहने वाले सचिन कुमार महेश मंडल और तोपचांची थाना क्षेत्र के विनोद कुमार महतो तीनों को साइबर अपराध करते हुए रंगे हाथों  पकड़ा गया है इनके द्वारा पहले टुंडी थाना  क्षेत्र में सायवर अपराध  की घटना को अंजाम दिया जाता था  साइबर पुलिस के दबीस  के बाद उन्होंने अपना इलाका शहरी क्षेत्र में बनाया और किराए के मकान में रहकर फाइल,आरटीओ चालान,सबिरिवारद जैसे एप्स भेज कर लोगों के मोबाइल से पहले जानकारी इकट्ठा करते थे ।उसके बाद लोगों को सायबर ठगी का शिकार बनाते थे  पकड़े गए अपराधियों में एक 21 वर्ष का युवा सचिन कुमार जो कि खुदरा खुद को छात्र बतला रहा है लेकिन पुलिस के अनुसार तीनों का मास्टरमाइंड सचीन  ही है और वहीं महेश मंडल जो की पूर्व में भी साइबर अपराध के मामले में तिहाड़ जेल की हवा कट चुका है तीनों मीलकर काम करते थे पुलिस जप्त मोबाइल फोन की जांच कर ठगी के शिकार लोगों का पता लगा रही है। 
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क