Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जनता दरबार में उठी वृद्धा आश्रम में अनियमितता की शिकायत

12/9/2025 7:09:03 PM IST

22
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada: जामताड़ा उपायुक्त रवि आनंद के द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों की समस्याओं को सुना गया। आयोजित जनता दरबार में 50 से अधिक संख्या में फरियादियों ने अपनी शिकायतें को उपायुक्त के समक्ष रखा। जिसमें जमीन विवाद, अतिक्रमण, भू अर्जन, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका चयन, अबुआ आवास में अगले किस्त के भुगतान, अंबेडकर आवास, राशन कार्ड से जुड़े मामले, राजस्व से संबंधित मामले, शिक्षक का मानदेय भुगतान, बुजुर्ग दिव्यांग व्यक्ति द्वारा ट्राई साइकिल की मांग, वृद्धा आश्रम जामताड़ा में अनियमितता की शिकायत, नाली निर्माण में आ रही बाधा, जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनने, प्रधान द्वारा घर नहीं बनाने देने, घर खाली कराने, जमीन पर दूसरे के द्वारा जबरदस्ती घर बनाने, पोल्ट्री फार्म के द्वारा गंदगी फैलाने के अलावा सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं को उपायुक्त द्वारा ध्यानपूर्वक सुना गया एवं नियमानुसार अग्रतर कार्रवाई हेतु आवेदनो को संबंधित कार्यालय में अग्रसारित किया।
 
कोयलांचल लाइव के लिए जामताड़ा से निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट