Date: 12/12/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

विधायक रोमित कुमार का हुआ  स्वागत, विकास को दी प्राथमिकता

12/11/2025 3:12:03 PM IST

24
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gaya ji :  जिले के अतरी विधानसभा के खिजरसराय बाजार स्थित एक निजी होटल के प्रांगण में कार्यकर्ताओं द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हम पार्टी से अतरी विधानसभा के विधायक रोमित कुमार का जोरदार स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र, बुके व शॉल पहनाकर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर विधायक रोमित कुमार ने कहा कि आज के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. इन्हीं की बदौलत हमारी जीत हुई है. विगत 40 सालों से जीतन राम मांझी और उनके पुत्र संतोष कुमार सुमन इस क्षेत्र में कार्य कर रहे थे. उनका यह गृह क्षेत्र माना जाता है. यही वजह है कि जब हमें टिकट मिला तो अतरी के जनता ने यह सोचा कि बिना किसी लालच के ये लोग सेवा कर रहे थे, ऐसे में इन्हें मौका देना चाहिए और लगभग 26 हजार वोटो से हमारी जीत हुई है। उन्होंने कहा कि अतरी विधानसभा का व्यापक विकास करना और क्षेत्र की लोगों की समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता में है. आज के कार्यक्रम में जिन लोगों ने अभिनंदन समारोह में अपनी सहभागिता दी है, उन्हें हम तहे दिल से धन्यवाद देते हैं। 
 
गया जी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट