Date: 12/12/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 13 दिसंबर से सजेगा ‘हरि कथा’ का दरबार, कलश यात्रा के साथ होगा शुभारंभ

12/11/2025 3:12:03 PM IST

34
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad :  शहर के सरायढेला, स्टीलगेट स्थित दुर्गा मंदिर एवं शिव मंदिर प्रांगण में आगामी 13 दिसंबर से सात दिवसीय भव्य ‘हर के आँगन में हरि कथा’ का शुभारंभ होने जा रहा है। इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर मंदिर परिसर में तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। यह जानकारी आयोजन समिति के हित नयन कुमार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।
शनिवार को निकलेगी भव्य कलश यात्रा
 
आयोजन समिति ने बताया कि अनुष्ठान का शुभारंभ 13 दिसंबर (शनिवार) को भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। यह कलश यात्रा न्यू बैंक कॉलोनी से शुरू होकर गाजे-बाजे और झांकी के साथ कार्यक्रम स्थल (मंदिर प्रांगण) तक जाएगी।
वृंदावन से पधारेंगे सुप्रसिद्ध कथा व्यास
 
समिति ने जानकारी दी कि 13 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन शाम 4 बजे से 7 बजे तक कथा का आयोजन होगा। इस दौरान वृंदावन के सुप्रसिद्ध कथा व्यास पूज्य श्री हित ललितवल्लभ नागार्च जी अपने मुखारविंद से श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं एवं हरि कथा का अमृतपान कराएँगे। आयोजन को लेकर क्षेत्र के भक्तों में भारी उत्साह है।
20 दिसंबर को महाप्रसाद और भंडारा
 
कथा विश्राम के अगले दिन, यानी 20 दिसंबर (शनिवार) को भव्य महाप्रसाद एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं।
 
​मुख्य यजमान
 
इस धार्मिक आयोजन के मुख्य यजमान न्यू बैंक कॉलोनी निवासी मोहन गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी किरण देवी हैं। उन्होंने शहर के सभी धर्मप्रेमी नागरिकों से सपरिवार कथा में उपस्थित होकर पुण्य का भागी बनने का आग्रह किया है।
 
​प्रेस वार्ता में ये रहे मौजूद
 
कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए आयोजित बैठक में सरायढेला चेंबर अध्यक्ष श्रवण सिन्हा, कोषाध्यक्ष संजय सोनी, अरुण गुप्ता, मंटू, राजू गुप्ता, अशोक विश्वकर्मा, योगेश गुप्ता, निताई कुंभकार, कुश भारती, मुकेश कुमार, मुकुल पांडेय, अमृत मंडल और प्रकाश गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क