Date: 12/12/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 गैस रिसाव जांच में तेजी, CMPDI ने ड्रोन से किया मेजरमेंट, केंद्रीय टीम ने लिया जायजा

12/11/2025 3:12:03 PM IST

28
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : केंदुआडीह थाना क्षेत्र में पिछले नौ दिनों से जारी गैस रिसाव की घटना को लेकर जांच तेज कर दी गई है। गुरुवार को सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (CMPDI) रांची की विशेष टीम इलाके में पहुंची और ड्रोन तकनीक की मदद से विस्तृत माप-जोख शुरू की। टीम का नेतृत्व जियोलॉजी मैनेजर भुवनेश कुमार गुप्ता कर रहे हैं। भुवनेश गुप्ता ने बताया कि ड्रोन से दो तरह के महत्वपूर्ण डेटा जुटाए जा रहे हैं पहला, इलाके के तापमान का विश्लेषण ताकि यह पता चल सके कि कहीं किसी जगह पर सामान्य से अधिक तापमान तो नहीं। वर्तमान में अधिकतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस है। इससे अधिक तापमान मिलने पर गैस रिसाव या भू-गतिविधि की संभावना मजबूत होती है। दूसरा, ड्रोन आबादी, घरों की संख्या और उनकी स्थिति का भी डेटा इकट्ठा करेगा, जिससे संभावित खतरे वाले क्षेत्रों की पहचान में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि आकलन की सटीकता के लिए यह मेजरमेंट दोबारा भी किया जाएगा और अंतिम रिपोर्ट आने में 15 से 20 दिन का समय लगेगा। गैस रिसाव के नौवें दिन भी इलाके की स्थिति गंभीर बनी हुई है। विशेषज्ञों की टीम रोजाना गैस की मात्रा की जांच कर रही है। बीसीसीएल ने निर्देश दिया है कि जांच रिपोर्ट प्रतिदिन अपडेट की जाए और उसे स्थल पर लगे पोस्टरों पर अंकित किया जाए। हालांकि यही पोस्टर स्थानीय लोगों के लिए नाराजगी का कारण बन गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ऐसे आंकड़े दिखाकर उन्हें डराया जा रहा है और विस्थापित करने की कोशिश की जा रही है। लोगों ने स्पष्ट कहा कि जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं छोड़ेंगे। झामुमो के जिला अध्यक्ष लखी सोरेन ने कहा कि स्थिति बेहद खराब है। कई परिवार परेशानी में हैं और गैस के कारण अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बीसीसीएल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी कोयला उत्पादन में तो सक्रिय है, लेकिन गैस नियंत्रण और सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रही है। इधर झामुमो की केंद्रीय टीम ने भी आज प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। टीम ने बताया कि बीसीसीएल मनमानी कर रही है और हालात नियंत्रण में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बंद माइंस को खोला जाए तथा फैन चालू कर गैस को नियंत्रित करने की तत्काल आवश्यकता है। टीम रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री को सौंपेगी।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क