Date: 12/12/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नए साल से पहले उत्पाद विभाग का एक्टिव मोड, भारी मात्रा मे आवैध विदेशी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार 

12/11/2025 5:47:59 PM IST

32
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aara :भोजपुर जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध  विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के बिरुद्ध लगातार छापेमारी एवं वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा है। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, भोजपुर रजनीश के नेतृत्व मे मद्यनिषेध विभाग द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्र मे आवैध विदेशी शराब जप्त किया है। बता दे कि वाहन जांच के क्रम में सलेमपुर आरा रोड में मझौआ स्थित संभावना स्कूल के पास (थाना-आरा नगर) से एक क्रेटा कार से 241.920 लीटर अवैध विदेशी शराब जप्त किया गया। वाहन के चालक रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जप्त शराब की कीमत करीब 3 लाख के आंकी गई है। जानकारी के अनुसार जप्त शराब को उत्तर प्रदेश से पटना ले जाया जा रहा था। छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र, अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार के साथ साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान सामिल थे। मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
 
कोयलांचल लाइव के लिए आरा से आशुतोष की रिपोर्ट