Date: 19/12/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

डॉलर से ऊपर उठ कर भारत का रुपया दुनिया पर करेगा राज- सुकुमार मिश्रा

12/16/2025 1:39:15 PM IST

36
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Bokaro : जिस तरह यूएस डॉलर दुनिया पर राज कर रहा है, वह दिन दूर नहीं, जब भारत भी  विश्व का एक मजबूत आर्थिक ताकत बनेगा और भारत का रुपया दुनिया पर राज करेगा। इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, न्यू एग्रीकल्चर कॉन्सेप्ट, ए आई कंट्रोल और क्वांटम न्यू डायरेक्शन का जो कांसेप्ट है, वह भारत को दुनिया का मजबूत आर्थिक ताकत बनाएगा और भारत का रुपया दुनिया पर राज करने लगेगा। यह मानना है देश के जाने-माने टेक्नोकेट और आईएसएम आईआईटी के डायरेक्टर प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा का। वे बोकारो में नेशनल इंडस्ट्रियल एग्जीबिशन कम सेमिनार का उद्घाटन अवसर पर मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि जीडीपी घट रहा है, डॉलर बढ़ रहा है इन बातों को छोड़कर हमें लॉन्ग टर्म की योजना पर जाना होगा तभी विकसित भारत बनाने में हमें कामयाबी मिलेगी। उन्होंने कहा कि जब देश की आजादी मिली थी तब या कॉन्सेप्ट था जय जवान जय किसान, फिर इसमें जोड़ा गया जय जवान जय किसान जय विज्ञान और आज जरूरत के हिसाब से इसमें और कुछ जोड़ा गया है जय जवान जय किसान जय विज्ञान जय अनुसंधान। आज जरूरत इस बात की है ज्ञान को विज्ञान से विज्ञान को प्रौद्योगिकी मैं परिवर्तन किया जाए और ऐसा करके ही भारत एक बार चारों क्षेत्र में फिर विश्व गुरु बनेगा, जिस इकोनॉमी की और भारत के प्रधानमंत्री भारत की सरकार का जोर है हम उसे इकोनॉमी को अचीव कर पाएंगे और भारत विश्व का एक ताकतवर आर्थिक देश बन पाएगा। उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को तथा एग्रीकल्चर के न्यू कॉन्सेप्ट को देश की तकदीर बदलने की पहल बताया। उन्होंने कहा कि 2045 विकसित भारत का एक बड़ा पड़ाव होगा और और इसे ध्यान में रखते हुए जिस तरह से भारत आगे बढ़ रहा है वह उम्मीदों से भरा हुआ है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क