Date: 19/12/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 एडिशनल डायरेक्टर ने बोकारो थर्मल प्लांट और डीवीसी के एस पौंड का किया निरीक्षण!

12/18/2025 4:57:44 PM IST

23
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Bokero: डीवीसी मुख्यालय कोलकाता से आए एडिशनल डायरेक्टर ऑपरेशन पीपी साह ने बोकारो थर्मल प्लांट सहित डीवीसी के एस पौंड का निरीक्षण किया।  इस दौरान श्री साह ने पौंड की स्थिति पर गहरा चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बोकारो थर्मल एस पौंड से छाई ट्रांसपोर्टिंग कार्य लगभग चार महीनों से बंद है। कभी आंदोलन के कारण तो कभी ठिकेदार के लापरवाही के कारण। छाई ट्रांसपोर्टिंग कार्य अगर जल्द सुचारू नहीं हुआ तो 500 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली बोकारो थर्मल पावर प्लांट को बन्द करना पड़ेगा। क्योंकि एस पौंड पूरी तरह से भर चुकी हैं। प्लांट बंद हुआ तो बिजली संकट उत्पन्न हो जायगा और इसका असर झारखंड सहित 5 से 6 राज्यों पर पड़ेगा।जो देश व राज्य सहित आम लोगो के रोजगार के लिए नुकसान है। एडिशनल डायरेक्टर ने कहा बोकारो थर्मल का पावर प्लांट सबसे वेस्ट प्लांट में आता है। बिजली उत्पादन के क्षेत्र में कई अवॉर्ड भी यह प्लांट ने जीत चुका है। निरीक्षण के बाद एडिशनल डायपेक्ट ऑपरेशन पीपी साह ने डीवीसी अधिकारियों के साथ बैठक कर प्लांट चलाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान उनके साथ वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान सुशील कुमार अरजरीया सहित अन्य कई अधिकारी उपस्थित थे।
 
बोकरो से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज शर्मा की रिपोर्ट