Date: 19/12/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

40 हाथियों का दिखा झुंड, वन विभाग ने किया अलर्ट जारी

9/25/2025 2:05:14 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Bokaro : बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत बड़की पुन्नू के आसपास के जंगलों में 40 हाथियों का झुंड देखा गया है। इस झुंड में तीन नवजात हाथी भी है जिसको लेकर आसपास के सभी गांवों में अलर्ट किया गया है। वन विभाग के द्वारा लाउडस्पीकर से लोगों को सतर्क रहने की जानकारी दी जा रही है।
For Blood Collection Call - 9263147030
                         विज्ञापन
वन विभाग के अधिकारी संदीप शिंदे ने बताया है कि दो दिनों से लगातार इतनी बड़ी संख्या में हाथियों का झुंड देखा जा रहा है, जिसमें हाथी के बच्चे भी है। हथिनी अपने बच्चो की सुरक्षा को लेकर आक्रामक भी हो सकती है, और बड़ी संख्या होने के कारण अलग-अलग भी हो सकती है। वन विभाग ने इस क्षेत्र में दो क्यूआरटी तैनात कर दिए गए हैं। लोगों को सुरक्षित रहने और घरों के अंदर रहने की चेतावनी देने के लिए लाउडस्पीकर पर सावधानी बरतनी को भी कहीं जा रही है, और किसी भी आपात स्थिति के लिए फील्ड स्टाफ से संपर्क करने को कहा गया है। रात के समय किसी भी आपात स्थिति के अलावा अपने घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है और यदि हाथी दिखाई देते हैं तो कृपया वंनक्षकों को सूचित करने को कहा गया है। वन विभाग की टीम लगातार इसको लेकर मॉनिटरिंग कर रही है।
 
बोकारो से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज शर्मा की रिपोर्ट