Date: 17/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आज से हुआ खरमास शुरू, शुभ कार्यों पर लगेगा विराम 
 

12/16/2025 2:30:48 PM IST

34
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : 16 दिसंबर 2025 यानि आज से 14 जनवरी 2026 दिन बुधवार की रात में 9 बजकर 19 मिनट तक धनु राशि मे गोचर करेंगे अतः 14 जनवरी 2026 तक शुभ कार्यों पर विराम लगेगा। मकर राशि में सूर्य की संक्रांति 14 जनवरी दिन बुधवार को रात में 9 बज कर 19 मिनट से आएगी। एक वर्ष में बारह राशियों पर भ्रमण करते हुए सूर्य बारह संक्रांति करते हैं। सूर्य देव जब एक राशि से दूसरी राशि मे प्रवेश करते है तो यह स्थिति संक्रांति कहलाती है। पंडितो का कहना है कि खरमास में विवाह, मुंडन, गृहप्रवेश आदि शुभ कार्यों को नहीं करनी चाहिए।    
 
कोयलांचल लाइव डेस्क