Date: 24/11/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मानव तस्करी का षड्यंत्र बेनकाब ,12 बच्चियाँ और 1 बच्चा रेस्क्यू, दो तस्कर गिरफ्तार...

11/19/2025 11:35:12 AM IST

74
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By – Prashant kumar 
 
Jamsedpur :- जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ के उड़न दस्ते ने दो मानव तस्करों को सघन जाँच के दौरान गिरफ्तार किया हैँ, इन दोनों तस्करों के द्वारा नाबालिक बच्चियों को काम करवाने के नाम पर तमिलनाडु राज्य के सलेम लेकर जाया जा रहा था, यहाँ कुल 13 नाबालिकों को रेस्क्यू किया गया हैँ।  जिसमे एक बच्चा और 12 बच्चीयां शामिल हैँ, सभी नाबालिकों की उम्र तक़रीबन 13 वर्ष से लेकर 16 वर्ष के बीच बताई गई हैँ, सभी नाबालिक जमशेदपुर से सटे पश्चिम सिंघभूम जिले के निवासी हैँ और दोनों तस्कर भी पश्चिम सिंहभूम जिले के ही हैँ।मामले की पूरी जानकारी देते हुए टाटानागर आरपीएफ अफसर इंचार्ज राकेश मोहन ने बताया की आरपीएफ के उड़न दस्ते के जाँच में एक ही स्थान पर तमाम नाबालिक इक्कठे पाए गये और केवल दो वयस्क वहाँ मौजूद था, पूछ ताछ में सटीक जवाब नहीं मिलने पर सभी को आरपीएफ थाना लाया गया जहां गहन जाँच में पता चला की सभी नाबालिकों को काम दिलवाने के नाम पर तमिलनाडु राज्य के सलेम लेकर जाया जा रहा हैँ, इसके बाद दोनों मानव तस्करों को गिरफ्तार किया गया, दोनों तस्करों का नाम सुनील और जमबीरा हैँ, आरपीएफ के द्वारा न्यायिक प्रक्रिया को पूर्ण कर तमाम नाबालिकों को चाइल्ड लाइन को सौंपा गया।
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट