Date: 19/12/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

10वीं बार मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार का कल जहानाबाद दौरा,कई कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन।  

12/18/2025 7:02:02 PM IST

19
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad :बिहार विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री के रूप में 10वीं बार शपथ लेने वाले नीतीश कुमार  जहानाबाद 19 दिसंबर शुक्रवार को पहुंचने वाले हैं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एक तरफ जहां जोर-शोर से तैयारी चल रही है वहीं दूसरी ओर कोई भी आधिकारिक पुष्टि करने के लिए पदाधिकारी सामने नहीं आए हैं लेकिन जिस तरह से तैयारी चल रही है उससे यह संभावना है कि मुख्यमंत्री19 दिसंबर को जहानाबाद पहुंचेंगे ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सबसे पहले कार्यक्रम जहानाबाद जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड के सोहरैया पंचायत स्थित पंचायत भवन पहुंचने का है जहां पंचायत भवन का उद्घाटन के साथ-साथ हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर का उद्घाटन होना है। इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जहानाबाद जिला मुख्यालय स्थित पुलिस केंद्र पहुंचेंगे जहां से संयुक्त श्रम भवन का उद्घाटन करने उद्घाटन स्थल पर आएंगे इसके बाद जीविका दीदी के द्वारा चलाये जा रहे महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर का निरीक्षण करेंगे ।जीविका दीदी के द्वारा लगाए गए जहानाबाद सदर प्रखंड कार्यालय प्रांगण में स्टॉल का निरीक्षण करेंगे इसके अलावा कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास का भी कार्यक्रम रखा गया है ।इस संबंध में रतनी फरीदपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी ने बताई की पंचायत भवन का निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम संभावित है इस पंचायत भवन में पंचायत के सभी प्रकार के कार्यों का निष्पादन होगा ।पंचायत के मुखिया ने बताया कि मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर हम लोग काफी उत्साहित हैं जो भी बचे हुए कार्य हैं उसे जोर-शोर से पूरा किया जा रहा है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे पंचायत में पहुंच रहे हैं यह हम लोगों के लिए खुशी की बात है।
 
जहानाबद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट