Date: 09/01/2026 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 नव वर्ष पर निकली निशान  शोभा यात्रा,भक्ति गांव पर झूमे श्रद्धालु  

1/1/2026 1:09:54 PM IST

56
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada  : नव वर्ष के शुभ अवसर पर मारवाड़ी समुदाय की ओर से श्री खाटू श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा आज बाजार स्थित शिव मंदिर प्रांगण से विधिवत रूप से प्रारंभ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। निशान यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पूरे शहर का भ्रमण करती हुई बाबा श्याम मंदिर पहुँची। यात्रा के दौरान श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए जयकारे लगाते नजर आए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर संजय अग्रवाल ने कहा कि नव वर्ष पर बाबा श्याम की निशान यात्रा निकालना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि बाबा श्याम की कृपा से समाज में सुख-शांति, समृद्धि और आपसी भाईचारा बना रहता है। ऐसी धार्मिक यात्राएँ समाज को एक सूत्र में बाँधने का कार्य करती हैं। निशान यात्रा के सफल आयोजन में मारवाड़ी समुदाय के कई गणमान्य लोगों सहित श्रद्धालुओं का सराहनीय योगदान रहा। मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट