Date: 02/01/2026 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पिकनिक स्थलों में दिखी लोगो की भीड़ और उत्साह 

1/1/2026 5:53:58 PM IST

19
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur: साल के पहले दिन नरवा डैम, पहाड़ भांगा, डिमना लेक, जुबली पार्क में पिकनिक मनाने के लिए लोगो का भीड़ उमड़ पड़ा। प्राकृतिक के गोद में बसा जादूगोड़ा के नरवा डेम,पोटका के पहाड़ भांगा, मानगो के डिमना लेख, घाटसीला के बुरुडीह डैम,चाँडील डैम लोगों का काफ़ी पसंदीदा जगह माना जाता है। जहाँ बड़े पैमाने में लोग पिकनिक मनाने पहुँचते हैं। इसके अलावा शहर के जुबली पार्क जो लोगो के दिलो में धड़कन हैं जहाँ लाखो की संख्या में लोग आज अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने पहुँचे और जमकर मौज मस्ती किया। वहीं सुरक्षा के तौर सभी पर्यटक स्थल पर पुलिस बल की तैनाती किया गया था और पुलिस की लगातर पेट्रोलिंग हो रही थी। ताकि लोग नए साल में पिकनिक अच्छा सै मना सकें।
 
कोयलांचल लाइव के लिए जमशेदपुर से विनोद केसरी  की रिपोर्ट