Date: 09/01/2026 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

Iराष्ट्र के नाम शपथ समारोह में बच्चों ने प्रस्तुत की अपनी कला,दर्शक देख ...

1/1/2026 9:21:13 PM IST

118
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
झरिया: झरिया के चिल्ड्रेन पार्क में  इंस्टीट्यूशन फॉर नेशनल एमिटी (INA) समाजिक संस्था द्वारा नए साल पर  राष्ट्र के नाम एक शपथ समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया।जिसमें राष्ट्र की अखंडता एवं एकता का संकल्प सभा के तौर पर किया गया,सर्व प्रथम संकल्प सभा   बंगला, हिन्दी,एवं अंग्रेजी भाषा में किया गया,उसके बाद बच्चों ने नृत्य कार्यक्रम के जरिए भारत की
अखंडता का संदेश दिया । बच्चों को संबोधित करते हुए पूर्व पार्षद अनूप साव ने कहा कि आज पूरे देश में   भाई चारा और राष्ट्र प्रेम की भावना धीरे धीरे कम हो रही जो राष्ट्रहित के लिए अच्छे संकेत नहीं है।वहीं संस्था के संस्थापक पिनाकी राय ने संस्था के द्वारा की जा रही कार्यों को विस्तार पूर्वक रखा। उन्होंने बच्चों को सीखने के लिए राष्ट्र के नाम शपथ कार्यक्रम पिछले 27सालों से करते  आ रहा है ।सबसे बड़ी बात  यह है कि किसी तरह का सरकारी अनुदान अब तक इस संस्था कोनहीं मिल पाया है । उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम की अवधारणा कवि गुरु रविन्द्र नाथ टैगोर की कविता से मिली जो आज तकचलते आ रहा है । वन्देमातरम के 150 साल के अवसर पर बच्चों ने एक अनोखे तरीके से डांस प्रस्तुत किया जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत एवं राष्ट्रीय गान से किया गया। कार्यक्रम में महेंद्र सिंह मीनू , झरिया थाना प्रभारी शशिरंजन, झरिया निगम के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट