Date: 08/01/2026 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सदर और नारायणपुर प्रखंड में बीडीओ पद रिक्त, विकास योजनाएं हो रही प्रभावित

1/6/2026 1:43:20 PM IST

40
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
जामताड़ा : जिले के सदर प्रखंड और नारायणपुर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) का पद लंबे समय से रिक्त पड़ा हुआ है। दोनों ही प्रखंडों में वर्तमान में अंचल अधिकारी (सीओ) को अतिरिक्त प्रभार देकर विकास कार्यों का संचालन किया जा रहा है, जिससे प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। इस संबंध में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष जावेद अंसारी ने चिंता जताते हुए कहा कि बीडीओ के पद रिक्त रहने के कारण ग्रामीण विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाएं प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, स्वच्छता और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के कार्यों में देरी हो रही है, जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जावेद अंसारी ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द सदर और नारायणपुर प्रखंड में स्थायी बीडीओ की नियुक्ति की जाए, ताकि विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके और जनता को योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र नियुक्ति नहीं की गई तो जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ सकता है।
 
कोयलांचल लाइव के लिए जामताड़ा से निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट