Date: 09/01/2026 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

डॉग शो का होगा आयोजन, देशभर से खूबसूरत और दुर्लभ नस्ल के स्वान लेंगे हिस्सा लेंगे

1/7/2026 4:50:00 PM IST

24
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur: जमशेदपुर में आगामी 9 से 11 जनवरी तक लगातार तीन दिनों तक भव्य डॉग शो का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन जमशेदपुर केनल क्लब द्वारा किया जा रहा है, जिसमें देशभर से सैकड़ों खूबसूरत और दुर्लभ नस्ल के स्वान हिस्सा लेंगे। केनल क्लब की अध्यक्ष रूचि नरेन्द्रन ने एक प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 79वां, 80वां और 81वां डॉग शो एक साथ आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में जमशेदपुर केनल क्लब के 38 स्वान शामिल होंगे, जबकि कुल मिलाकर देशभर से 326 स्वान भाग लेंगे। इस डॉग शो में कुल 43 अलग-अलग डोमेस्टिक और इंटरनेशनल ब्रीड के स्वान दर्शकों को देखने को मिलेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टी. वी. नरेन्द्रन करेंगे। यह आयोजन न सिर्फ स्वान प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा, बल्कि बच्चों और परिवारों के लिए भी एक यादगार अनुभव साबित होगा। जमशेदपुर में इस तरह का बड़ा डॉग शो शहर की पहचान को भी नई ऊंचाई देगा।
 
कोयलांचल लाइव के लिए जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट