Date: 09/01/2026 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जेएनयू में छात्रों ने पीएम के विरोध में लगाए नारे, भाजपा नेता ने कहा राष्ट्रविरोधी लोगो पर...

1/7/2026 3:30:34 PM IST

59
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
औरंगाबाद : जेएनयू में छात्रों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदर्भ में लगाए गए नारे को लेकर भारतीय जनता पार्टी में आक्रोश देखा गया । इसी संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता सह औरंगाबाद लोकसभा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने अपने आवास पर एक प्रेसवार्ता आयोजित की और उक्त घटना पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। पूर्व सांसद ने कहा कि जिस छात्र संगठन द्वारा ये कार्रवाई की गई वह वामपंथी संगठन समर्थित है और हमेशा ऐसी गतिविधियों में संलिप्त रहती है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि ऐसी राष्ट्रविरोधी हरकत जो लोग करते है उसका समर्थन कांग्रेस के नेता कर रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में समर्थन करने वाले लोगों पर राष्ट्र विरोधी मुकदमा चलना चाहिए। उन्होंने वेनेजुएला की घटना का जिक्र करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के बड़े नेता के उक्त बयान की भी कड़ी निंदा की जिसमें उनके द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति की तरह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी बंदी कर अमेरिका ले जाने के बयान दिए गए थे। उन्होंने कहा कि इनलोगों की नियति बन गई है। इनका काम ही है आतंकी घटना को अंजाम देने वालो का समर्थन करना और उनके पक्ष में खड़े होना। यह एक बार नहीं बार बार उनके समर्थन में खड़ा होना उनकी नियति बन गई है।जो राष्ट्र के हित में नहीं है। सही मायने सरकार को ऐसे लोगों के विरुद्ध मुकदमा चलाकर देश में एक पैगाम देने की कोशिश की जानी चाहिए।    
 
कोयलांचल लाइव के लिए औरंगाबाद से रुपेश की रिपोर्ट