Date: 13/01/2026 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

'कृष का गाना सुनेगा क्या' गाने वाला पिंटू अचानक हुआ गायब, तलाश जारी 
 

1/13/2026 12:42:19 PM IST

44
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
जमशेदपुर :कृष का गाना सुनेगा क्या, देशभर में मशहूर धूम अचानक लापता। बाल मजदूर मुक्ति सेवा संस्थान के अध्यक्ष सदन ठाकुर ने उपायुक्त (डीसी) कर्ण सत्यार्थी और वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीयूष पांडें को लिखित शिकायत किया, और खोज निकालने की मांग किया। कृष का गाना सुनेगा क्या' इस एक पंक्ति ने जमशेदपुर के फुटपाथ पर जीवन बिताने वाले किशोर धूम (पिंटू) को देशभर में पहचान दिला दी। उसकी अनोखी आवाज और मासूम अंदाज ने इंटरनेट मीडिया पर ऐसा असर डाला कि कुछ ही दिनों में वह इंटरनेट सेंसेशन बन गया। लेकिन अब वही धूम अचानक गायब है। उसके लापता होने की खबर से जमशेदपुर में ही नहीं, बल्कि देशभर में चर्चा और चिंता का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, बागबेड़ा क्षेत्र में रहने वाला धूम पिछले कई दिनों से दिखाई नहीं दे रहा है। जो बच्चा रोज सड़कों, चौक-चौराहों और फुटपाथ पर नजर आता था, उसका इस तरह अचानक गायब होना कई सवाल खड़े कर रहा है। न तो उसके ठिकाने की कोई पुख्ता जानकारी है और न ही यह स्पष्ट है कि वह किसके साथ और किन परिस्थितियों में गया। नशा मुक्ति के नाम पर संदेह,शिकायत दर्ज : मामले को गंभीर बताते हुए बाल मजदूर मुक्ति सेवा संस्थान और बाल संरक्षण से जुड़ी संस्था के अध्यक्ष सदन ठाकुर ने उपायुक्त (डीसी) कर्ण सत्यार्थी और वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीयूष पांडे को लिखित शिकायत की है। इसमें आशंका जताई गई है कि कुछ लोग धूम को एक कमरे में रखकर उसके वीडियो बना रहे हैं और नशा मुक्ति केंद्र या समाज सेवा के नाम पर आर्थिक लाभ उठा रहे हैं। शिकायत में यह भी कहा गया है कि जिन संस्थाओं या व्यक्तियों ने नशा मुक्ति के नाम पर काम करने का दावा किया, उनकी वैधानिक स्थिति की जांच होनी चाहिए। क्या वे पंजीकृत हैं, क्या उनके पास मेडिकल और प्रशासनिक अनुमति है, और क्या वास्तव में किसी बच्चे व का पुनर्वास किया जा रहा है, इन सभी बिंदुओं पर जांच की मांग की गई है।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट