Date: 13/01/2026 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

काड़ा लड़ाई में बिफरे भैंसे ने ली पिता की जान, बेटा गंभीर 
 

1/13/2026 12:42:19 PM IST

10
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम थाना क्षेत्र की बेलडीह पंचायत के जोबा गांव में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित काड़ा (भैंसा) लड़ाई प्रतियोगिता त्रासदी में बदल गई। मैदान में दो ताकतवर भैंसों की भिड़ंत के दौरान एक उग्र भैंसा अनियंत्रित होकर दर्शक दीर्घा की ओर दौड़ पड़ा। भागने की आपाधापी में भैंसे ने सुभाष कर्मकार को सींगों पर उठाकर जमीन पर पटक दिया। वहीं, पुत्र सागर कर्मकार को बुरी तरह रौंद दिया। एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। वहीं आनन-फानन में सुभाष कर्मकार को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने सुभाष कर्मकार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सागर के पैर की हड्डी टूट गई है और वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। त्योहार के दिन हुई इस घटना से कर्मकार परिवार में कोहराम मच गया है। बोड़ाम पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और सख्ती दिखाते हुए मेला बंद करवाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट