Date: 17/01/2026 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बीबीएमकेयू छठा इंटर कॉलेज युवा महोत्सव अंतर्नाद का हुआ भव्य शुभारंभ ,कुलपति ने कहा ...

1/16/2026 4:33:12 PM IST

16
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : 18 जनवरी तक चलनेवाले बीबीएमकेयू छठा इंटर कॉलेज युवा महोत्सव अंतर्नाद का आज भव्य शुभारंभ किया गया.न्यू टाउन हॉल में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि पद्मश्री मुकुंद नायक ऑनलाइन जुड़े. रचनात्मकता व समरसता थीम पर आधारित युवा महोत्सव अंतर्नाद का शंखनाद सांस्कृतिक झांकी से हुईं. जिसे बीबीमकेयू कुलपति राम कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर जिला परिषद मैदान से रवाना किया.इस झांकी में धनबाद व बोकारो के कॉलेजों की टीम विभिन्न सामाजिक व वर्तमान मुद्दों पर झांकी प्रस्तुत की.गुरुनानक कॉलेज की दीपशिखा दास व उनकी टीम ने मां दुर्गा के नौ रूप का धारण कर समाज में नारी शक्ति का संदेश दिया. दीपशिखा दास ने बताया कि अपनी इस प्रस्तुति से समाज को यह बताना है कि आज की नारी सभी क्षेत्र में निपुण है और हर मुसीबत का डट कर सामना कर सकती है।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क