Date: 20/01/2026 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भगवान की मूर्ति हुई चोरी, लोगों में दिखा आक्रोश 

1/19/2026 4:12:31 PM IST

14
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aara: बिहार के आरा से इस वक्त एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां चोरों ने न सिर्फ करोड़ों की संपत्ति पर हाथ साफ किया है, बल्कि लोगों की आस्था को भी गहरी ठेस पहुंचाई है। दरअसल मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गंगहर ठाकुरबाड़ी में स्थापित काफी प्राचीन और अष्टधातु से निर्मित भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता और भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियों को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। यह वारदात रविवार देर रात को अंजाम दी गई। सोमवार सुबह जब मंदिर के महंत गंगा दास पूजा के लिए उठे, तो मंदिर से भगवान की मूर्तियां गायब थीं। इसके बाद पूरे गांव में शोर मच गया और देखते ही देखते खबर आग की तरह फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आरा सदर एसडीपीओ राज कुमार शाह, प्रभारी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इधर ठाकुरबाड़ी से मूर्ति चोरी के मामले में ठाकुरबाड़ी के महंत गंगा दास ने बताया कि रात में वह खाना खाकर सो गए थे। सुबह उठे तो भगवान की मूर्तियां गायब थीं। किसने और क्यों चोरी की, हमें कुछ पता नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये मूर्तियां काफी प्राचीन थीं और अष्टधातु से बनी होने के कारण इनकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। जबकि गंगहर पंचायत के पूर्व मुखिया संजय सिंह ने कहा कि एक साथ चार अष्टधातु मूर्तियों की चोरी होना आस्था पर हमला है। अगर पुलिस जल्द बरामदगी नहीं करती, तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे। इधर पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि ठाकुरबाड़ी में प्रवेश के लिए तीन दरवाजे हैं, लेकिन सुरक्षा के लिए किसी भी दरवाजे पर ताला नहीं लगाया गया था। वहीं ठाकुरबाड़ी से एक साथ अष्टधातु निर्मित चार मूर्तियों की चोरी के मामले में आरा सदर एसडीपीओ राज कुमार शाह ने बताया कि मूर्ति चोरी की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची है। जांच जारी है। दोषियों को चिन्हित कर जल्द गिरफ्तारी और बरामदगी की जाएगी। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
 
कोयलांचल लाइव के लिए आरा से आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट