Date: 18/01/2026 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 मरीज की  हुई मौत, आर०के० गुप्ता के क्लिनिक पर परिजनों ने किया हंगामा ,डॉक्टर और स्टाफ क्लिनिक छोड़ हुए फरार 

1/18/2026 5:20:18 PM IST

18
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : सड़क दुर्घटना में घायल 35 वर्षीय जुल्फिकार आलम की मौत ऑपरेशन के बाद हो गई । मौत की खबर सुनते ही परिजन हड्डी रोग विशेषज्ञ आर० के० गुप्ता के निजी क्लिनिक में पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे को देख  क्लिनिक से डॉक्टर और स्टाफ क्लिनिक छोड़ हुए फरार हो गए । घटना के बारे में बताया जाता है की सड़क दुर्घटना में घायल 35 वर्षीय जुल्फिकार आलम जिसका दाहिना पांव टूट  जाने के बाद उसे इलाज के लिय हड्डी रोग विशेषज्ञ आर० के० गुप्ता के निजी क्लिनिक में एक दिन पूर्व भर्ती  करवाया गया । जहां डॉक्टर ने मरीज को देखते हुए बताया कि इसके पांव का ऑपरेशन कर उसमें स्टील का रॉड लगाना पड़ेगा।  जिसके बाद परिजन की सहमति के बाद सारे जांच करवाने के बाद आज सुबह डॉक्टर के द्वारा उसका ऑपरेशन किया गया । लेकिन ऑपरेशन के कुछ ही घंटो बाद जैसे ही उसे ऑपरेशन थियेटर से बाहर निकलकर जब वार्ड में शिफ्ट कराया गया  वैसे ही उसकी तबियत बिगड़ने लगी । जिसके बाद आनन फानन में डॉक्टर के द्वारा उसे तत्काल स्थानीय सेवा यान निजी नर्सिंग होम में भेज दिया पर वहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।जुल्फिकार की  मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । परिजनों ने मृतक का शव लेकर आर०के० गुप्ता के क्लिनिक पहुंच हंगामा करने लगे । हंगामे को देख  क्लिनिक से डॉक्टर और स्टाफ क्लिनिक बंद कर फरार हो गए । वहीं हंगामा की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस के द्वारा मामला को शांत करवाते शव और उसके परिजन को लेकर  सदर अस्पताल पहुंची। वहा भी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । वहीं परिजनों का कहना है कि उसका बेटा बिल्कुल ठीक था सिर्फ सड़क दुर्घटना उसका दहिया पांव टूट गया था । जब उसे ऑपरेशन थियेटर से निकाला गया तब से ही उसकी तबियत बिगड़ने लगी । और डॉक्टर ने पल्ला झाड़ते हुए उसे अन्य नर्सिंग होम भेज दिया ।  वहीं इस मामले में निजी क्लिनिक के डॉक्टर आर के गुप्ता ने बताया कि ऑपरेशन के बाद जब मरीज को वार्ड शिफ्ट किया गया तो उसका ब्लड प्रेशर एका एक गिरने लगा । जिसके बाद उसके सेवा यान भेजा गया । जहां उसकी मौत हो गई ।इधर इस मामले पर स्थानीय पुलिस पुरे मामले की छनबिन शुरू कर दी है। 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तिहाज खान की रिपोर्ट