Date: 17/10/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

श्री त्रिदंडी देव राजकीय डिग्री कॉलेज में  दो दिवसीय “इंटर्नशिप ओरिएंटेशन प्रोग्राम” शुरू 
 

10/16/2025 4:30:16 PM IST

23
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit  by umesh tiwary .
 
Aara  : श्री त्रिदंडी देव राजकीय डिग्री कॉलेज, शाहपुर में स्नातक सत्र 2023–27 के विद्यार्थियों के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल की ओर से दो दिवसीय “इंटर्नशिप ओरिएंटेशन प्रोग्राम” दिनांक 16 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 का आयोजन प्रायोजित है। आज भूगोल, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र एवं संस्कृत विषय के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गई। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के महत्व, प्रक्रिया एवं उसके व्यावहारिक लाभों से अवगत कराना था। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुलाब फलाहारी ने अपने संबोधन में कहा कि इंटर्नशिप जैसे कार्यक्रम छात्रों के व्यक्तित्व, व्यावसायिक दक्षता और आत्मनिर्भरता को विकसित करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएँ और अपने अनुभवों को सामाजिक विकास के कार्यों में उपयोग करें।  कॉलेज के इंटर्नशिप नोडल अधिकारी डॉ. अम्बरीष गौतम (सहायक प्राध्यापक, समाजशास्त्र विभाग) ने इंटर्नशिप के उद्देश्य, संरचना, तथा रिपोर्ट लेखन की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंटर्नशिप केवल एक अकादमिक अनिवार्यता नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान कर उन्हें भविष्य के रोजगार अवसरों के लिए तैयार करती है।डॉ. गौतम ने कहा कि छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप के दौरान सामाजिक, औद्योगिक या शैक्षणिक संस्थानों में कार्य करते हुए अपने विषय से संबंधित अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को 100 अंकों की परियोजना पूरी करनी होगी, जिसमें रिपोर्ट प्रस्तुति और मौखिक परीक्षा दोनों शामिल हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासाएँ साझा कीं। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। 17 अक्टूबर 2025 को वाणिज्य,गृह विज्ञान, उर्दू, अंग्रेजी, हिंदी, दर्शनशास्त्र एवं राजनीति विज्ञान विषय के विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट