Date: 20/01/2026 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जमीन विवाद में भाई ने भाई के कमरे में लगाया आग,पति-पत्नी और बच्चा झूलसा 

1/19/2026 4:12:31 PM IST

20
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gaya: गयाजी के बोधगया थाना क्षेत्र के अमवा गांव में सनीखेज मामला सामने आया है.. जहां एक इंच जमीन के लिए बड़े भाई मुकेश और उसकी पत्नी ने अपने छोटे भाई के कमरे में सोए अवस्था में खिड़की के सहारे पेट्रोल फेक कर आग लगा देने का मामला सामने आया है.. फिलहाल वही इस मामले में पति-पत्नी और एक बच्चा बुरी तरह से झुलस गया है जिसे इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वही पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुट गई है। दरअसल बोधगया के अमवा गांव के रहने वाले शिक्षक राणा कुलेश्वर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ घर में सो रहे थे तभी 2:30 बजे रात में उसके भाई मुकेश कुमार और उसके पत्नी ने खिड़की के सहारे पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दिया, अगलगी की घटना में पति-पत्नी और बच्चा झूलास गया है।  पीड़ित घायल महिला नीलू कुमारी ने बताई की दोनों भाई के बीच बटवारा हुआ था, मेरे भैसुर का कहना था कि एक इंच जमीन तुम्हारे में ज्यादा चल गया है, इसी को विवाद को लेकर हमेशा घर में विवाद होता आ रहा था पहले भी मारपीट की घटना हुई है जबकि मेरे ससुर और सास मेरे साथ ही रहते हैं, उनके साथ भी मारपीट करते हैं बेटी देर रात घर में सोए हुए थे तभी 2:30 बजे रात में पेट्रोल छोड़क कर जान मारने की कोशिश की गई, हल्ला होने के पास आसपास के लोग पहुंचे और हम लोगों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, पीड़ित महिला ने बताया कि ऐसे लोगों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करें। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए गया से मनोज की रिपोर्ट