Date: 21/01/2026 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह :स्कूली बच्चों के बीच चला विशेष जन जागरूकता अभियान

1/20/2026 7:14:57 PM IST

23
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur ..राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में जिला प्रशासन और परिवहन विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत प्रतिदिन किसी न किसी माध्यम से आम लोगों तक यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है।  मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय राय के नेतृत्व में स्कूली बच्चों के बीच विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान रैली के माध्यम से शहरवासियों, विशेषकर युवा वर्ग को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया. बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर हेलमेट, सीट बेल्ट, तेज गति से वाहन न चलाने और यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया। जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय कुमार ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाना और युवा वर्ग को यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील बनाना है. उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान के सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं और पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या में कमी आई है. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने का सबसे प्रभावी उपाय जन जागरूकता है और इसमें स्कूली बच्चे एक सशक्त माध्यम साबित हो सकते हैं. जिला प्रशासन और परिवहन विभाग द्वारा यह अभियान लगातार जारी रहेगा. 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट