Date: 23/01/2026 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सड़क पर बह रहे नाली के पानी को लेकर हंगामे साथ हुआ सड़क जाम ,सीओ के  हतक्षेप के बाद हटा जाम

1/21/2026 3:43:07 PM IST

22
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghamara : बाघमारा के बरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिणा बाजार में जलजमाव और सड़क पर बहते नाली के दूषित पानी से आक्रोशित दुकानदारों ने आज हरिणा कॉलोनी मुख्य मार्ग को जाम कर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। इस जाम के कारण घंटों यातायात बाधित रहा।
​​प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सड़क के किनारे मंदिर स्थित है, जहाँ जाने वाले श्रद्धालुओं को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। पवित्र स्थल के पास गंदगी और बदबू के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है। दुकानदारों का कहना है कि जलजमाव से उनका व्यापार पूरी तरह ठप पड़ गया है। ​​मामले की गंभीरता और हंगामे की सूचना मिलते ही बाघमारा सीओ गिरजानंद किस्कू दल-बल के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने स्थिति का मुआयना किया और स्थानीय लोगों की शिकायतों को सुना।इस दौरान बाघमारा थाना प्रभारी अजीत कुमार भी मौजूद रहे। सीओ ने कड़ा रुख अपनाते हुए सड़क पर पानी बहाने वाले जिम्मेदारों को 24 घंटे का समय अल्टीमेटम दिया है कि वे पानी की निकासी का समुचित उपाय सुनिश्चित करें। ​सीओ गिरजानंद किस्कू ने स्थानीय लोगों और संबंधित पक्षों के साथ नाली के पानी के बहाव को लेकर समुचित व्यवस्था बनाने पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाएगा। प्रशासन के ठोस आश्वासन और सख्त निर्देश के बाद दुकानदारों ने सड़क जाम हटा लिया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका।
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ की रिपोर्ट