Date: 22/01/2026 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 सड़क सुरक्षा संबंधित नियमो के प्रति स्कूली छात्रों को किया गया जागरूक 

1/21/2026 3:43:07 PM IST

13
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad  :सड़क सुरक्षा माह अन्तर्गत परिवहन विभाग जहानाबाद के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन सुश्री करिश्मा सिंह एडीटीओ जहानाबाद के द्वारा किया गया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा संबंधित नियमो के प्रति सभी को जागरूक करना । इस परिपेक्ष्य मे कई प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जैसे क्विज निबंध एवं पेटिंग आदि ' पोस्टर के माध्यम से छात्राओं के द्वारा सड़क सेफ्टी के नियमो को दर्शाया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सो नाली कुमारी प्रवर्तनअवर निरीक्षक जहानाबाद के द्वारा बतलाया गया कि कैसे हम सड़क सुरक्षा मापदंड का पालन कर सड़क दुर्घटना को कम कर सकते हैं । कार्यक्रम मे परिवहन विभाग से श्री राहुल कुमार प्रवर्तन अवर निरीक्षक जहानाबाद एवं सुमित कुमार चलंत दस्ता सिपाही शामिल हुए ।आयोजित प्रतियोगिता में काजल कुमारी की टीम ने क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चांदनी कुमारी द्वितीय स्थान सुप्रिया कुमारी एवं तृतीय स्थान फूल कुमारी के द्वारा प्राप्त किया गया । चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नंदिनी कुमारी अध्यक्ष स्थान सौम्या कुमारी ने प्राप्त किया ।कार्यक्रम की समाप्ति वार्डन प्रियंका कुमारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करके किया गया
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट