Date: 23/01/2026 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 हथियार के साथ लूट की योजना बना रहे दो अपराधियों को पुलिस ने किया  गिरफ्तार ,फरार के खोज में छापेमारी जारी
 

1/23/2026 11:53:04 AM IST

16
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
jamshedpur : जमशेदपुर एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी कदमा थाना क्षेत्र के फार्म एरिया रोड नंबर–04 की ओर हथियार के साथ किसी बड़ी वारदात की नीयत से घूम रहे हैं। सूचना के आधार पुलिस ने छापामारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कदमा फार्म एरिया स्टाफ क्वार्टर के पास 3 से 4 संदिग्धों को देखा, जो पुलिस को देखते ही भागने लगे। पीछा कर दो अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ लिया गया, जबकि दो अन्य फरार हो गए।इस बात की जानकारी सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया की 
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल भगत उर्फ छोटा लाल और ऋतिक सोय के रूप में हुई हैँ । तलाशी के दौरान राहुल भगत के पास से एक देसी कट्टा और ऋतिक सोय के पास से एक देसी पिस्टल, मैगजीन तथा पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए।पुलिस के अनुसार, ये चारों आरोपी लूटपाट की योजना बना रहे थे। इससे एक दिन पहले, 21 जनवरी की रात, इसी इलाके में लूट की घटना को भी अंजाम दिया गया था, जिसको लेकर कदमा थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज है। साथ ही अवैध हथियार रखने और अपराध की योजना बनाने के आरोप में भी अलग से केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है, जबकि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले से भी लूट, चोरी और गृहभेदन से जुड़े कई मामले दर्ज हैं।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट