Date: 23/01/2026 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सुभाषचन्द्र बोस के 129 जयंती धुमधाम से मनाई गई 
 

1/23/2026 11:53:04 AM IST

14
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghamara:बाघमारा  के तेतुलमारी स्थित सुभाष चौक के पास आजाद हिन्द फौज के संस्थापक सुभाषचन्द्र बोस के 129 जयंती धुमधाम से मनाई गई वही मौके पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो,धनबाद जिला महानगर उपाध्यक्ष जेएमएम हरेन्द्र चौहान  सहित क्षेत्र के विभिन्न राजनैतिक दलों के सदस्यो सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने नेता जी सुभाषचन्द्र बोस के  प्रतिमा पर पुष्पअर्पित कर माल्यार्पण किया 
वही हरेंद्र चौहान ने कहा आज हमलोग ऐसे महापुरुष की जयंती मना रहे है जिसकी देश की आजादी मे बहुत बड़ा योगदान है उनका नारा था तुम मुझे खुन दो मै तुझे आजादी दूंगा उसके इसी नारा से प्रभावित होकर देश के कई युवा क्रांतिकारियों ने देश के आजादी मे अपने प्राणों आहुती दी और फिरंगियों को देश से भागना पड़ा आज के युवाओं को उनके आदर्शो को अपनाने की जरूरत है।
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ की रिपोर्ट