Date: 25/01/2026 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 नीट छात्रा मौत मामला : राजद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव पहुंचे जहानाबाद और गठित एसआईटी को लेकर कह दी बड़ी बात !

1/24/2026 2:15:39 PM IST

16
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad :जहानाबाद के नीट की छात्रा के पटना में हुई मौत मामले को लेकर राजद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव जहानाबाद पहुंचे। और साफ  तौर पर कहा है कि जहानाबाद के नीट की छात्रा के पटना में हुई मौत मामले में गठित हुई एसआईटी लीपा पोती कर बड़े लोगों की गर्दन बचाने में लगी हुई है । इस मामले में बड़े लोगों के पुत्र को बचाने में पुलिस प्रशासन जुटी हुई है पिछले कई दिनों से एस आईटी पूरे जांच को दूसरे तरफ मोड़कर बड़े लोगों के पुत्र को बचाने का जो प्रयास कर रहा है यह साजिश कतई सफल नहीं होगी उन्होंने कहा की एसआईटी इस मामले की जांच करने में पूर्ण रूप से फेल है ।हम इस मामले की जांच की मांग  सीबीआई से कराने का करता हूं ।सीबीआई मामले की जांच करें तब जाकर मामला साफ होगा। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि मामले को लीपा पोती करने का जो प्रयास किया जा रहा है यह धीरे-धीरे और आग सुलगेगी और जो लोग भी इसमें लगे हुए हैं वह बचेंगे नहीं ।जहानाबाद के राजद विधायक राहुल शर्मा ने कहा कि एसआईटी की जांच दूसरे तरफ मोड़ दिया गया है ताकि बड़े रसूख वाले लोगों का गर्दन इसमें नहीं फंसे लेकिन हमारी नजर एसआईटी के एक-एक बिंदु पर है मैं इस मामले को गंभीरता पूर्वक देख रहा हूं उन्होंने कहा कि जहानाबाद की बेटी जिस तरह से मौत हुई है उसकी निष्पक्षता से जांच हो और दोषी लोगों को सजा मिले। विधायक राहुल शर्मा ने भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढी के द्वारा तेजस्वी पर दिए गए बयान का पलटवार करते हुए कहा कि रूडी जी को सरकार में मंत्री नहीं बनाया गया है इसलिए तेजस्वी यादव पर बोल रहे हैं मैं भी चाहता हूं कि रूढी जी को भी मंत्री बनाया जाय। राजद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव एवं राजद के जहानाबाद विधायक राहुल कुमार जहानाबाद जिला मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। दोनों नेताओं ने कहा कि यह मामलाको सरकार के बड़े लोगों के दबाव में जांच को प्रभावित किया जा रहा है जो भविष्य के लिए सही नहीं है।
 
जहानाबाद से  कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट