Date: 27/01/2026 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 77 वें गणतंत्र दिवस पर जमशेदपुर डीसी ने किया झंडोतोलन,गरिमामय वातावरण में आयोजित हुआ समारोह 
 

1/26/2026 1:37:21 PM IST

21
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur :  77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में जिला स्तरीय मुख्य समारोह गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। वहीं उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने झंडोत्तोलन किया। राष्ट्रगान की गूंज के साथ पूरा मैदान देशभक्ति के रंग में
सराबोर हो गया। झंडोत्तोलन के उपरांत उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली।
जैप-6, जिला पुलिस बल, गृह रक्षक तथा एनसीसी की टुकड़ियों ने बैंड की धुन पर अनुशासित और आकर्षक मार्च  प्रस्तुत किया। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए संविधान के मूल्यों, लोकतंत्र की मजबूती और देश के विकास में नागरिकों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
 
उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और आंदोलनकारियों के योगदान को नमन किया। इस अवसर पर शहीदों एवं आंदोलनकारियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन की ओर से समारोह को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न विभागों की झांकियां प्रस्तुत की गईं, जिन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को दर्शाया। समारोह में प्रशासनिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। सुरक्षा, स्वच्छता और पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई थी, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सफल रहा।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी कि रिपोर्ट