Date: 27/01/2026 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कैरव गाँधी बरामद मामले पर एसएसपी ने दी अहम जानकारी, बताया झारखण्ड के इस जगह से...

1/27/2026 7:23:55 PM IST

14
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur: 13 जनवरी को बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएच एरिया से 24 वर्षीय कैरव गांधी का अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था, जांच के दौरान पुलिस को यह विश्वसनीय सूचना मिली थी और लगातार दबिश के कारण अपहरणकर्ता कैरव को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संभावित मार्गों पर टीमों को तैनात किया गया। बढ़ते पुलिस दबाव के चलते अपहरणकर्ताओं ने जीटी रोड पर चौपारण से बरही खंड के बीच रास्ते में ही कैरव गांधी को छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कैरव गाँधी को सुरक्षित बरामद किया और परिजनों के आग्रह पर उन्हें सुरक्षित उनके आवास तक पहुंचाया गया। फिलहाल अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में अनुसंधान जारी है और आगे की कार्रवाई की जानकारी समय-समय पर दी जाएगी।
 
कोयलांचल लाइव के लिए जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट