Date: 31/01/2026 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सड़क सुरक्षा माह को मेमको मोड़ पर चला जागरूकता कार्यशाला ,एसएसपी ने चलाया “अक्षर अभियान”
 

1/30/2026 5:21:46 PM IST

25
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : जिले में सड़क सुरक्षा माह के तहत वरीय पुलिस अधीक्षक की ओर से लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यशाला सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहर के व्यस्ततम इलाकों में से एक मेमको मोड़ के समीप आयोजित हुआ, जहां बड़ी संख्या में आम लोग और वाहन चालक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने स्वयं लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी और सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। उन्होंने हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग से बचाव और ट्रैफिक सिग्नल के पालन पर विशेष जोर दिया। साथ ही धनबाद क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सभी से सहयोग की अपील की। इस दौरान एसएसपी द्वारा “अक्षर अभियान” भी चलाया गया, जिसके माध्यम से लोगों को सरल और प्रभावी तरीके से ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई, ताकि आमजन आसानी से समझ सकें और नियमों का पालन करें। जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को यह संदेश देना था कि जब भी कोई व्यक्ति घर से वाहन लेकर निकले, तो हेलमेट, सीट बेल्ट सहित सभी आवश्यक ट्रैफिक नियमों का पालन करे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित हो।
 
दीपक के साथ संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क