Date: 31/01/2026 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ईडी की नई कार्रवाई: मुख्य सचिव अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार से मांगे गए बर्लिन अस्पताल जमीन के दस्तावेज !

1/30/2026 6:43:20 PM IST

102
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi :— प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के मुख्य सचिव अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार को एक बार फिर पत्र जारी कर रांची के बरियातू रोड पर स्थित बर्लिन अस्पताल की जमीन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज तलब किए हैं। मनी लॉन्ड्रिंग और जमीन घोटाले की जांच में पिछले तीन साल से जुटी ईडी अब इस मामले को और गहराई से खंगाल रही है। ईडी ने पहले ही इस जमीन की साइट मापी, मूल्यांकन और सर्वे कराया है। प्रीति कुमार को पहले भी समन जारी कर ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है। अब मिलने वाले दस्तावेजों के आधार पर जांच में सामने आए तथ्यों का सत्यापन किया जाएगा।
 
मामले की जड़ कहां है?   
यह जांच बड़गाईं अंचल के पूर्व राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के खिलाफ सदर थाने में दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है। ईडी की छापेमारी में उनके घर से बड़ी संख्या में सरकारी जमीन दस्तावेज बरामद हुए थे। इनमें बरियातू स्थित बर्लिन अस्पताल वाली जमीन (खाता नंबर 54, प्लॉट नंबर 2711 की करीब 12 कट्ठा) की जालसाजी से खरीद-बिक्री का संकेत मिला। आरोप है कि यह जमीन पहले डॉ. नलिनी रंजन सिन्हा और ऊषा सिन्हा के नाम पर खरीदी गई थी। बाद में प्रीति कुमार और टीएम ठाकुर ने इसे हासिल किया। जमीन की प्रकृति में बदलाव कर बाजार मूल्य से कहीं कम कीमत पर डील की गई और उसी पर बर्लिन अस्पताल (Berlin Diagnostics and Day Care) का निर्माण करा दिया गया।  
ईडी ने जांच के दौरान सभी संदिग्ध पक्षों के बयान दर्ज किए, जमीन का फिजिकल सर्वे किया और संबंधित दस्तावेज जुटाए। पीएमएल एक्ट के तहत दर्ज ईसीआईआर (Enforcement Case Information Report) में अब प्रीति कुमार से जरूरी कागजात मंगवाए गए हैं, ताकि जांच की सारी कड़ियां जुड़ सकें।  यह मामला झारखंड प्रशासन के उच्च पद पर बैठे अधिकारी के परिवार से जुड़ा होने के कारण सुर्खियों में है और जांच के नतीजे आने वाले दिनों में और खुलासे कर सकते हैं।
 
रांची से कोयलांचल लाइव के लिए एन तिवारी की रिपोर्ट