Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

धुमधाम से मनाया गया रविन्द्र जंयती, हुए सांस्कृतिक आयोजन

09-05-2022

283
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
कोलकाता: आज भारत के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता विश्वकवि रवींद्रनाथ ठाकुर का 181 वां जन्मदिन , संस्कृति प्रेमियों, कला पारखियों , शिक्षाविदों और छात्रों द्वारा प्रस्तुत रविन्द्र संगीत गायन,नृत्य प्रस्तुती , नाटको का मंचन, परिचर्चाओं और कविता पाठ के आयोजन के साथ पश्चिम बंगाल के जोड़ासाँको से लेकर शांतिनिकेतन और विश्व भारती तक धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह 5:00 बजे से ही बैतालिक रविंद्र भवन में कविता पाठ , रविंद्र रविंद्र संगीत का गायन और रविंद्र नृत्य का आयोजन होता रहा। प्रधानमं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर रविंद्र जयंती पर विश्वकवि रवींद्रनाथ ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कविगुरू को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें बंगाली अस्मिता का प्रतीक और राष्ट्र का गौरव बताया। आपको बता दें कि रविंद्र जयंती महान बंगाली कवि, विद्वान, उपन्यासकार ,नाटककार ,मानवतावादी दार्शनिक और नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर का जन्मदिन पोचीसे बैशाख के रूप में  पूरे बंगाल में मनाया जाता है ।
यह दिन पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है । टैगोर के कार्यों से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूलों कॉलेजों यहां तक की गलियों और मोहल्लों में भी आयोजित किए जाते हैं।  विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले देशी ही नहीं विदेशी  छात्र भी रविन्द्र नाथ ठाकुर के जन्म दिवस को सांस्कृतिक आयोजनों के बीच जमकर मनाते हैं।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क