Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गुरुदेव रविंद्र नाथ ठाकुर की जयंती मनाई गई

09-05-2022

264
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
बोकारो :- बांग्ला तिथि 25 से बोईशाख को गुरुदेव रबींद्रनाथ ठाकुर की 161वीं जयंती, गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज, बोकारो में मनायी गयी। कार्यक्रम के शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन, पुष्पांजलि और अतिथियों के स्वागत से हुआ। कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरूहार ने अपने स्वागत वक्तव्य में बताया कि गुरदेव के गीत भारत और बांग्लादेश के राष्ट्रगान हैं तथा श्री लंका का राष्ट्रगान उनके काव्य से प्रेरित है। मुख्य अतिथि माननीय संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह ने अपने वक्तव्य में  कला, साहित्य और शिक्षण के क्षेत्रों में गुरुदेव के योगदानों पर रोशनी डाली। माननीय संस्थान सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि कैसे गुरुदेव सिक्ख-पंथ व फलसफे से प्रेरित थे और उनसे जुड़े रहे। माननीय अतिथि, प्रिंसिपल जीजीपीएस सेक्टर 5, श्री सोमेन चक्रवर्ती ने कहा कि शिक्षण क्षेत्र में गुरुदेव का योगदान वृहद है, उन्होंने पांच विद्यार्थियों से शांतिनिकेतन की स्थापना की थी,  जो आज एक प्रमुख विश्वविद्यालय है। माननीय अतिथि वाइस प्रिंसिपल, जीजीपीएस सेक्टर 5, श्रीमती शिल्पी चक्रवर्ती उपस्थित रहीं। कालेज के छात्र-छात्राएं, पामेला मुखर्जी, स्वाति, नबनीता बसु, दीपाली, अमित कुमार मिश्रा, आकाश, नीतु तथा साथियों ने गीत, कविता और नाटक का रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा अदिति शर्मा ने किया। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. जोयदीप सेन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रो. सौगात और प्रो. अनुप्रिया ने सहयोग किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ
 
कोयलांचल लाइव