Date: 22/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कहा पर शुरू हुई हाइड्रोजन ट्रेन की पहली रेल सेवा -जानिए 

25-08-2022

269
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited by -Doli Kumari 
 
जर्मनी : जर्मनी में हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली रेलसेवा की पहली लाईन चालू हो गई है। दुनिया में यह पहली हरित रेल सेवा है। फ्रांस की कंपनी एल्सटॉम से मिली 14 ट्रेनों के साथ जर्मन राज्य लोअर सैक्सनी में यह सेवा शुरू की गई है। हैंबर्ग के पास कुक्सहाफेन से ब्रेमरहाफेन, ब्रेमरफोएर्डे और बुक्सटेहुडे तक 100 किलोमीटर लंबी रेल लाइन पर सिर्फ हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन का सफर शुरू किया गया है। एल्सटॉम के सीईओ हेनर पोरास लाफार्ज ने इस मौके पर जारी बयान में कहा है, "हमें हमारे मजबूत सहयोगी के साथ इस तकनीक को दुनिया में पहली बार काम में लगाते देख कर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। "इसके साथ ही एक दिक्कत यह भी है कि सिर्फ हाइड्रोजन का इस्तेमाल इसे कार्बन मुक्त नहीं बनाया जायेगा। इसके लिए ग्रीन हाइड्रोजन का इस्तेमाल करना होगा यानी बिना कार्बन उत्सर्जन के हाइड्रोजन को बनाना भी होगा जो अब भी एक बड़ी चुनौती है। हाइड्रोजन बनाने के ज्यादातर आम तरीकों में कार्बन का उत्सर्जन होता है। आने वाले दिनों में इनकी मांग में और ज्यादा तेजी आने की उम्मीद है। एल्सटॉम के प्रोजेक्ट मैनेजर स्टेफान श्रांक का कहना है कि केवल जर्मनी में ही 2500 से 3000 ट्रेनों को हाइड्रोजन ट्रेनों से बदला जायेगा। 2035 तक यूरोपीय बाजार में 15-20 फीसदी क्षेत्रीय ट्रेनें हाइड्रोजन ईंधन के सहारे चलेंगी.जर्मन कंपनी सीमेंस ने मई में जर्मन रेल कंपनी डॉयचे बान के साथ अपने प्रोटोटाइप को इसी साल मई में पेश कर दिया था। कंपनी 2024 में अपनी ट्रेनों को रेल सेवा में उतराने की तैयारी में है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क