Date: 04/11/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नहीं रहे मुलायम सिंह यादव,राष्ट्रपति मुर्मू ने लिखा- 'धरती पुत्र'

10-10-2022

7456
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक और तीन बार उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव नहीं रहे।आपको बता दे की नेताजी को यूरिन संक्रमण, ब्‍लड प्रेशर की दिक्‍कत और सांस लेने में तकलीफ की वजह से दो अक्‍टूबर को मेदांता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। नौ दिन तक मेदांता के आईसीयू और क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में जिंदगी और मौत के बीच जूझते रहने के बाद नेताजी ने सोमवार सुबह 8:16  बजे अंतिम सांस ली।वही इनके निधन से पूरे राजनीतिक कुनबे के लिए पीड़ादायक है। इसकी जानकारी उनके बेटे और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा की मेरे पिताजी और सबके नेताजी नहीं रहे। इसके बाद उनके निधन पर सभी नेता उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी। वही राष्ट्रपति ने , उन्हें 'धरती पुत्र' कहकर संबोधित किया है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क