मेदिनीनगर के व्यक्ति को फिर से स्वस्थ बनाने लिए भगवान बनकर आए संत मरियम आवासीय विद्यालय के चेयरमैन सह झारखंड माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव। एक व्यक्ति, झारखंड माटी कला बोर्ड के मेदिनीनगर प्रमंडलीय कार्यालय के ठीक आगे बिजली खंभा के पास हल्की झाड़ी में जख्मी हलतो जिंदा फेंका। दोनो पैर पसारे दिवार के सहारे एकटक आंखों से बिना पलक झपकाए देख रहा था। मानो मरा बैठा हो शायद सुबह से कोई केयर न कर पाया हो। जैसे ही युवा समाज सेवी अविनाश देव माटी कला कार्यालय पहुंचे..उनकी तेज नजर उस युवक को केयर किया। उन्होंने देखा की उसके एक जख्मी पैर में हजारों जिंदा कीड़ा उसके पैर के उंगलियों और तलवों को खा कर आधा कर दिया है। तत्काल खुद से उसे पकड़ कर टेम्पु पर बैठाकर डाल्टनगंज सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। उस व्यक्ति को कोई छूना तो दूर, देखना पसंद नहीं कर रहे थे , दुर्गंध कि इत्तनी बू की सांस लेना मुश्किल हो रहा था आप इस बात का अंदाजा लगा सकते लेकिन मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कंपाउंडर लव कुमार ने उसका बेहतर तरीके से ड्रेसिंग कर बैंडेज लगाया। उस विक्षिप्त व्यक्ति के जख्मी पैर में करीब दो हजार से ज्यादा कीड़े थे। उसे अस्पताल के आपातकालीन कक्ष के 12 नंबर बेड पर रखा गया है। जहां आज से उसे बेहतर इलाज होगा। उस व्यक्ति को दवा सहित सभी तरह के चिकित्सकीय सुविधा दिया जा रहा है। वर्तमान में वह व्यक्ति ठीक व स्वस्थ है। इस दयानतदारी व मानवता की सेवा के लिए अविनाश देव के साथ जिला कमेटी के सदस्य ललन प्रजापति, रोहित जी दीपक जी एवं मेदनीनगर संप्रेक्षण गृह के माटी कला प्रशिक्षक संतोष प्रजापति उपस्थित रहे पलामू जिला प्रशासन सहित स्वास्थ विभाग संज्ञान लेकर उसके बेहतर इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की इसके लिए पलामू जिला प्रशासन व पूरी चिकित्सक टीम को आभार व बहुत बहुत धन्यवाद् किया
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़