Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

युपी एमसीडी चुनाव मे एएपी के झाडू थामने को बढे दावेदार

10-12-2022

178
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

यूपी :दिल्ली के एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने धमाकेदार जीत हासिल की हैं । इससे यूपी में एएपी कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं । यूपी के 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 545 नगर पंचायत के चुनाव की घोषणा 15 दिसंबर तक होने की उम्मीद है । जिसके चलते यूपी में नगर निकाय चुनाव के दावेदार झाड़ू थाम कर सफाई करने की तैयारी में हैं । बरेली की नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी के पूर्व चेयरमैन सरजू यादव ने एएपी की झाड़ू थाम ली है । वह एएपी से चुनाव लड़ने की तैयारी में है । इसके साथ ही शहर में भी नगर निगम का चुनाव लड़ने वाले दावेदारों की संख्या में इजाफा हुआ है । दो मेयर प्रत्याशी एएपी से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन कर चुके हैं । इसके अलावा पार्षद और नगर पालिका, नगर पंचायतों में भी दावेदारों की संख्या बढ़ी है । यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर एएपी के 800 से अधिक कार्यकर्ता सम्मेलन कर चुकीं है । इन सम्मेलन के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा गया है । नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के भ्रष्टाचार को उजागर किया गया । साथ ही साथ पेयजल और गंदगी को मुद्दा बनाकर आम आदमी पार्टी ने वोट परसेंटेज बढ़ाने की तैयारी में हैं ।

 

कोयलांचल लाइव डेस्क