Date: 22/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुरुषों  हॉकी विश्व कप 2023 

12-01-2023

263
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

भुवनेश्वर :  हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारतीय पुरूष हॉकी टीम साल के पहली बड़ी प्रतियोगिता में धमाकेदार प्रदर्शन कर विश्व कप जीतने के अपने 48 साल के इंतज़ार को ख़त्म करना चाहेगी। भारत को प्रतियोगिता के ग्रुप डी में वेल्स, इंग्लैंड और स्पेन के साथ रखा गया है। भारतीय टीम अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 13 जनवरी को स्पेन के ख़िलाफ़ ग्रुप स्टेज मुक़ाबले से करेगी। यह मैच राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने दूसरे ग्रुप स्टेज मैच में 15 जनवरी को इंग्लैंड से भिड़ेगी। अपने अंतिम लीग मैच में भारतीय टीम 19 जनवरी को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में वेल्स से भिड़ेगी। नॉकआउट राउंड 22 जनवरी से शुरू होगा और 29 जनवरी को फ़ाइनल मैच खेला जाएगा। प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुक़ाबला 29 जनवरी को ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा। 

कोयलांचल लाइव डेस्क